Home » ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा

ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा

by
ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा

ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा

  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अयाना। थाना क्षेत्र के करके का पुर्वा में खेत जोत रहे ट्रैक्टर के नींव पर चढ़ जाने का विरोध करना अधेड़ को भारी पड़ गया। आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त जान बचाकर पड़ोसी के घर में छिप गया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी दोबारा पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। करके का पुर्वा निवासी रमेश चंद्र दोहरे ने पुलिस को तहरीर दी।

यह भी देखें : सुने मकान का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों का सामान चोरो ने किया पार

बताया कि बुधवार शाम को वह अपने घेरा में जानवरों के पास काम कर रहा था। पास के खेत में जुताई कर रहे ध्रुव सेंगर निवासी भरतौल ने उसके घेरा की नींव पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ जातिसूचक गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पीडि़त अपनी जान बचाकर पड़ोसी हरीसिंह के घर में छिप गया। आरोपी ध्रुव सेंगर ने अपने साथी राज, अमन, शोभित को फोन करके बुला लिया।

यह भी देखें : बाढ़, दैवीय आपदा, फसलों के नुकसान का सर्वे कर जल्द भुगतान हो __ नोडल अधिकारी

उक्त आरोपियों ने पड़ोसी के घर का दरवाजा तोड़कर उसके साथ दोबारा मारपीट कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। वहीं देर रात घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने हो गया। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी देखें : लूट करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार,लूटी हुई मोटर साइकिल,मोबाइल, नगदी व अवैध तमंचा बरामद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News