Home » सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फाँसी लगाकर जान दी

सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फाँसी लगाकर जान दी

by
सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फाँसी लगाकर जान दी
सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फाँसी लगाकर जान दी
  • परिजनों का आरोप मारपीट कर फाँसी पर लटकाया गया शव
  • थाना क्षेत्र के मिरगावा गांव की घटना

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव मिरगांवा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने साड़ी से फंदा बनाकर बबूल के पेड़ पर फाँसी लगा कर जान दे दी। सुबह गांव के लोगों के देखने पर परिजनों को जानकारी दी गयी । जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के एक परिवार पर मारपीट कर फाँसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : इटावा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के गांव मिरगावा निवासी 47 वर्षीय सुरेश बाबू दिवाकर पुत्र परमलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक विगत दस वर्षों से गांव के ही राम सुदर्शन के घर पर रहता था। रविवार की शाम को दारू के नशे में मृतक राम सुर्दशन के घर पर पहुँच कर सो गया। सुबह गांव के लोगों ने देखा कि उसका शव पेड़ पर लटका हुआ है ग्रामीणों ने तत्काल मृतक के परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता परमलाल ने बताया कि दस वर्षों से हमारा पुत्र राम सुदर्शन के यहां रह रहा था। जिसकी रविवार को मारपीट कर राम सुदर्शन व उसके पुत्र ने हत्या कर शव को फाँसी पर लटका दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री अंशु कुमार 20 वर्ष,प्रांशु 18 वर्ष,प्रतीक्षा 16 वर्ष है।

यह भी देखें : तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News