- दिल्ली के डॉक्टरों से चल रहा था इलाज
औरैया। यूपी के औरैया जिले में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह मामला कोतवाली क्षेत्र के रूरूगंज चौकी के रामनगर ककराघाट गांव का है। यहां के निवासी हरगोविन्द (52) एक साल से मानसिक रूप से बीमार था। कानुपर व दिल्ली के डॉक्टरों से उसका इलाज चल रहा था। आराम न मिलने पर परेशान होकर उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन जब सो कर उठे तो उसे फांसी पर लटका देखकर कोहराम मच गया। परिजनों ने पहले डर की वजह से पुलिस को जानकारी नहीं दी।
यह भी देखें: एससी एसटी एक्ट में संशोधन लेकर राष्ट्रपति को भेजा 48 वां ज्ञापन
फिर परिजनों व पत्नी व केशकली ने शुक्रवार को दिन में करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनके पति पिछले एक साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। जिनका कानपुर व दिल्ली से उपचार चल रहा था। बीती रात आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जीवाराम, चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी व कांस्टेबलों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी समेत बेटियों व परिजनों का रो-रोकर हाल खराब है। कोतवाल जीवाराम ने कहा कि परिजनों ने बताया कि मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। इस कारण परेशान हो आत्महत्या कर ली है। हरगोविन्द के चार बच्चे हैं। इनमें एक पुत्र बीरू (30), आरती (22), ज्योति (18) व रीता (10 वर्ष) हैं। आरती की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा बीरू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सभी को घटना की जानकारी दे दी गयी है। जो कि वहां से घर के लिए चल दिया है।