अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली
औरैया | फफूंद कस्बा के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एक्सिस पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर जल का जीवन में महत्व को समझते हुए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के बच्चों ने बैनर व पोस्टर्स के माध्यम से जल ही जीवन है, के विचार को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर एक्सिस पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जल के महत्व के बारे में समझाया ।
यह भी देखें : कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ
विद्यालय के डायरेक्टर दीपक दीक्षित ने जल संरक्षण के बारे में बच्चों को जानकारी दी और बच्चों को निर्देशित किया कि अपने आस पास किसी प्रकार की जल हानि न होने दें।साथ ही साथ बच्चों को बताया कि जल दिवस का प्रारम्भ ‘विश्व जल दिवस’ की अंतरराष्ट्रीय पहल ‘रियो डि जेनेरियो’ में 1992 में आयोजित ‘पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन’ (यूएनसीईडी) में की गई थी ।
यह भी देखें : नहर में मिली अज्ञात पुरूष की लाश
जिस पर सर्वप्रथम 1993 को पहली बार 22 मार्च के दिन पूरे विश्व में ‘जल दिवस’ के मौके पर जल के संरक्षण और रख-रखाव पर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया। रैली में बच्चों के साथ साथ विद्यालय स्टाफ विजय जी, शिवम जी, तेज सिंह जी व समस्त समस्त स्टाफ मौजूद रहा।