Site icon Tejas khabar

मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

अयाना। कानपुर देहात के सट्टी​ थाना क्षेत्र पचलख निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसने बेटी गुड़िया की शादी 23 फरवरी 2017 को अयाना थाना क्षेत्र के छिदामी का पुर्वा निवासी जीतू पाल के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिन बाद से बेटी का पति जीतू, सास विनीता बेटी पर दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। बीती 11 अग्स्त को जीतू ने अपनी मां, नाना अयोध्या निवासी विजयीपुर थाना रूरा कानपुर देहात व पूजा निवासी वरियापुर औरैया के साथ मिलकर बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया।

Exit mobile version