फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद क्षेत्र की घटना, परिवार में कोहराम
फर्रुखाबाद । जनपद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव दादूपुर में एक युवक क्षेत्र के निकट गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूब गया। गड्ढे में लाठी और चप्पल देखकर लोगों ने किसी के डूबने की आशंका में खोजबीन की तो गायब युवक का शव मिला। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव दादूपुर निवासी सुरेंद्र कल अपने खेत पर जानवर रखने के लिए गए थे इसी दौरान सुरेंद्र की बाढ़ से भरे पानी में डूब कर मौत हो गई ।
यह भी देखें : सिलेंडर लीकेज होने से लगी घर आग में युवक झुलसा, मकान मालिक व किराएदार की गृहस्थी खाक
मृतक सुरेंद्र की पत्नी पार्वती ने बताया कि पति खेत पर गए थे, वहीं पर कुंडे में बाढ़ का पानी भरा था जिसमें डूब कर उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र के 5 बच्चे हैं, इनमें से दो बेटियां तीन बेटे, एक बेटी की शादी कर दी थी। दो बेटे मुलायम और कुलदीप नाबालिग हैं। पत्नी ने बताया है कि कल सुरेंद्र खेत पर गए और फिर वह वापस नहीं आए। पूरे दिन उन्हें तलाश किया गया परंतु सुरेंद्र का कहीं पता न लगा ।अगले दिन गांव वालों ने कुंडे में लाठी व चप्पल तैरती हुई देखी। लोगों ने देखा कि इसमें कोई व्यक्ति डूब गया है, निकालने पर सुरेंद्र का शव मिला।
यह भी देखें : औरैया में कुपोषित मिले 4770 बच्चों की होगी विशेष निगरानी
सुरेंद्र के शव को घर पर लाने के बाद पुलिस को सूचित किया गया तथा लेखपाल श्याम सिंह को भी सूचना दी गई। मौके पर लेखपाल व पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी देखें : इटावा में दो और कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत