- इटावा पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी ट्यूशन टीचर को जेल भेजा
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवती के हत्या की बात आई सामने
- फांसी लगाकर सुसाइड करने की कही गई थी बात
- सभासद दंपति व रिश्तेदार से पुलिस ने की थी लंबी पूछताछ
इटावा | यहां शहर के मोहल्ला बैरून कटरा साहब खां में 2 दिन पहले सभासद के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर मिली युवती की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती की उसके प्रेमी ने की थी। युवक सभासद के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था जहां उसकी नजरें उक्त युवती से लग गई थीं। पुलिस के अनुसार युवती शादी करने के लिए दबाव बना रही थी युवक ने इंकार कर दिया तो दोनों में तकरार हुई और फिर युवक ने युवती की गला घोंट कर हत्या कर दी।
यह भी देखें : मनचाहे लड़के से शादी न होने पर युवती ने फांसी लगाई
बता दें कि 17 अगस्त को इटावा नगर पालिका के सभासद दिलीप दुबे के घर काम करने वाली मोहल्ले की युवती लक्ष्मी का शव फांसी पर लटका मिला था। लक्ष्मी के भाई की सूचना के आधार पर कोतवाली इटावा में मामला दर्ज किया गया था। शुरुआती दौर में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना की जांच की दिशा बदल दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने सभासद दंपति और उनके एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया था।
यह भी देखें : संत अनिल गुरुजी ने चकरनगर के हरौली गांव में बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामिग्री
पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि सभासद दिलीप दुबे के घर मृतका लक्ष्मी काम करने आती थी एवं सूरज सिंह नाम का अध्यापक दिलीप दुबे के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उनके घर आता था। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे। इसी बीच लक्ष्मी की शादी उसके परिवारी जनों द्वारा तय कर दी गई तथा किन्ही कारण बस उसका रिश्ता टूट गया जिस कारण घर पर विवाद चल रहा था।
यह भी देखें : संजीव की ताजपोशी समाजवादी गढ़ में भाजपा का ओबीसी एजेंडा
17 अगस्त की शाम 5:30 बजे ट्यूशन टीचर बच्चों को घर में पढ़ा रहा था। सभासद दिलीप दुबे एवं उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान लक्ष्मी सभासद के घर काम करने आई जहां लक्ष्मी ने ट्यूशन टीचर से शादी करने या भाग चलने की बात कही थी।ट्यूशन टीचर द्वारा भागने शादी करने से इनकार कर दिया गया जिस पर दोनों में काफी विवाद हुआ ।विवाद के दौरान लक्ष्मी ने सूरज के साथ हाथापाई कर दी, जिससे गुस्से में आकर सूरज ने लक्ष्मी का गला दबाकर हत्या कर दी। सूरज ने लक्ष्मी को उसके दुपट्टे से बांधकर दरबाजे के कुंदे से लटका दिया था। युवती की हत्या के आरोप में सूरज सिंह पुत्र रमेश चंद्र जाटव निवासी बैरून टोला कटरा साहब खां इटावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।