हरदोई । उत्तरप्रदेश प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों दोनों बोलेरो पर सवार होकर ट्रेन पटरी के किनारे पहुंचे और वाहन को ट्रेन पटरी के किनारे खड़ा करके रेलवे ट्रेक पर आती ट्रेन को देखकर उसके सामने कूद गए जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे है । मृतकों की पहचान इंद्रजीत (23)पुत्र संतराम ले निवासी टेऊना खुर्द गांव बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र तथा सरिता (20) पुत्री कल्लू निवासी समसापुर गांव थाना कछौरा के रूप में हुई है।
यह भी देखें : फफूंद की जगह स्टेशन का नाम दिबियापुर किए जाने का प्रस्ताव पास
प्राप्त जानकारी के अनुसार डी फार्मा कर रहे इंद्रजीत का अपनी ही भांजी सरिता से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का रिश्ता नजदीकी रिश्तेदारी में था इसलिए घर के लोगों को दोनों के रिश्ते से एतराज था । इस बीच सरिता की शादी की बात होने लगी और कुछ दिन पूर्व ही उसे देखने वाले आये थे। स्थिति से परेशान होकर प्रेमी युगल ने कछौना इलाके के सुजानपुर गांव के पास रेल ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है प्राथमिक तौर पर पुलिस भी इसे प्रेम प्रसंग में दोनों द्वारा आत्महत्या करने की बात मान रही है।