- इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
- फफूंद निवासी ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही हुई दर्दनाक मृत्यु
फफूंद । कस्बा के मुहल्ला भराव निवासी एक ऑटो चालक रविवार को ऑटो पर सवारी बैठाकर फफूंद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर जा रहा था । इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशलन हाइवे पर एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने ऑटो के पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और अन्य सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गई। ऑटो चालक की मौत की खबर से मोहल्ले वाले गम में डूब गये । फफूंद कस्बा के मोहल्ला भराव निवासी 40 वर्षीय असलम खान पुत्र स्व० हकीम खान बाबरपुर फफूंद मार्ग पर ऑटो चलाकर अपना गुजर बसर करता था । रविवार को वह अपना ऑटो लेकर घर से निकला और फफूंद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर सवारियों को ले जा रहा था ।
यह भी देखें: 500 ग्राम चरस के साथ सभासद गिरफ्तार
जैसे ही ऑटो इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर ही ऑटो ड्राइवर असलम खान समेत तीन की मृत्यु हो गयी वहीं ऑटो में बैठे फफूंद कस्बा के मोहल्ला बरकीटोला निवासी निज़ाम के मामूली चोटें आईं हैं।जबकि अन्य सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गयीं । घटना की खबर जैसे ही मृतक ऑटो चालक के घर तथा मोहल्ले में आई तो उसके मिलने वालों मे कोहराम मच गया । मृतक अपने घर में अकेला रहता था मृतक के माता पिता का कई वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है वहीं मृतक की पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके में ही रहती है । मृतक के तीन पुत्र हैं ।