Home » टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

by
दिबियापुर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी विजय भूषण
दिबियापुर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी विजय भूषण
  • अपराधियों के विरुद्ध जागरूकता के अभाव में नहीं हो पाती थी गवाही
  • जिले में कोरोना से बचाव व अपराध समीक्षा में पुलिस की सराहना की

औरैया। प्रदेश में चाहे कितना बड़ा अपराधी हो य उसे कितने ही बड़े रसूखदार का संरक्षण प्राप्त हो लेकिन उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर के प्रदेश में टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उक्त बातें शनिवार को जनपद के नए नोडल अधिकारी एवं आईजी विजय भूषण ने दिबियापुर थाने में कहीं। उन्होंने कहा कि गवाहों के जागरूकता के अभाव में अपराधियों के प्रति गवाही नहीं हो पाती थी लेकिन अब गवाहों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा की टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें… औरैया में लड़ाई झंझट से बचने को छुप कर बैठे मां, बेटी की सर्प दंश से मौत, सदमे में परिवार

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विकास दुबे एनकाउंटर के बाद प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अपराधियों को खंगाला जा रहा है, कोई भी कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो चाहे उसे किसी भी व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 24 घंटे के अंदर अचानक दोगुनी होने पर उन्होंने कहा कि करोना के प्रति अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और घरों से बिना मास्क लगाए निकलते हैं ।इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं । जिसके चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा इसको लेकर के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही पुलिस उन लोगों खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो बिना मास्क लगाकर के घर से निकलते हैं । इसके पूर्व उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल दिबियापुर व कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया ।साथ ही अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, प्रभारी थाना निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा थाने का फोर्स मौजूद रहा।

यह भी देखें… प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1986 नए मामले मिले, अबतक 1108 लोगों की हो चुकी है मौत

कोविड-19 हॉस्पिटल का लिया जायजा

नोडल अधिकारी आईजी विजय भूषण ने औरेया आने के बाद दिबियापुर सीएचसी कोविड एल वन अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। दिबियापुर के फफूंद चौराहे पर अचानक रुक गए व वाहन चेकिंग की व्यवस्था परखी। वहां से निकल रहे वाहन चालकों को बिना हेलमेट निकलने पर उनसे मास्क व हेलमेट लगाने को जागरूक किया ,इसके बाद वह नहर के नीचे भ्रमण पर निकल गए।

यह भी देखें… कोरोना पर सरकार की पैनी नजर, घर-घर हो रही मेडिकल स्क्रीनिंग

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News