अछल्दा । नगर पंचायत बोर्ड की बुधवार को शाम तक चली बैठक में नगर पंचायत की सीमा विस्तार समेत कार्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण समेत कई विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बोर्ड की आहूत बैठक चेयरमैन राजेश पोरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विकास कार्यो समेत सफाई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा होने के साथ ही वार्षिक अनुमानित बजट आय व्यय का प्रस्तुत के साथ ही नगर पंचायत की सीमा विस्तार पूर्व,पश्चिम,उत्तर, दक्षिण के गावों को जोड़ने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।
यह भी देखें : फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर
पन्द्रहवें व राज्य वित्त आयोग से 25 विकास कार्यो के निर्माण कार्य समेत आदि प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सभासदों ने अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के साथ ही सभी नाला,नालियों की सफाई करवाने पर जोर दिया। बैठक दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल समेत सभासदों में फ़िरोज खान,धीरेंद् सिंह ,इंद्रावती,ओमकार कठेरिया,धर्मेंद्र यादव,पंकज कुमार ,अमित कुमार आदि मौजूद रहें। लिपिक जय नारायण शाक्य समेत स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी देखें : थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी