Home » भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हुई नाबालिग का अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हुई नाबालिग का अंतिम संस्कार

by
भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हुई नाबालिग का अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा । राजस्थान के भीलवाडा जिले के नरसिंहपुरा गांव में सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हुई किशोरी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। रविवार को प्रशासन एवं पुलिस के साथ इस मामले को लेकर धरना दे रहे लोगों की सहमति बन जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया और देर रात तीन बजे महात्मा गांधी अस्पताल में बालिका के क्षत विक्षत शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया ।

यह भी देखें : एटा में ग्रामीणों के साथ कांवड़ियों की झड़प

सोमवार को शव गांव पहुंचा और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, गुर्जर समाज के धनराज गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर सहित सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि नरसींहपुरा गांव में पांच दिन पहले किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे कोयले की भट्टी में धकेल दिया। बाद में अधजल शव पास के तालाब में फेंक दिया गया। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News