निर्वाचक नामवलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

लखनऊ

निर्वाचक नामवलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

By

December 01, 2021

निर्वाचक नामवलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावें और आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख बढा कर पांच दिसम्बर कर दी है।आयोग ने निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए |

यह भी देखें : यूपी में छात्रों को अगले हफ्ते में मिलेगा फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की पूर्व निर्धारित अवधि 30 नवंबर से बढ़ाकर 05 दिसम्बर कर दी है।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।