Home देश नहीं रहे दोस्तों के दोस्त राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

नहीं रहे दोस्तों के दोस्त राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

by
नहीं रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह
नहीं रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

सिंगापुर में 64 साल की उम्र में भी आखरी सांस, पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे

नई दिल्ली। पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। उनका करीब छह महीने से सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था। वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। इससे पहले वर्ष 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें विनोदी स्वभाव का बताया तो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे दोस्तों के दोस्त थे।

यह भी देखें : नई शिक्षा नीति : जब चाहो और जो चाहो वही पढ़ने की व्यवस्था, उच्च शिक्षा में ड्रापआउट खत्म होने की उम्मीद

सुबह तिलक को श्रद्धांजलि और ईद उल अजहा की दी बधाई

आज दिन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अजहा के मौके पर उन्हें बधाई भी दी। अमर सिंह के प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे।

उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करें।

यह भी देखें : SSC दिल्ली पुलिस के कार्यकारी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2020

2 मार्च को लिखा था टाइगर जिंदा है

2 मार्च को उन्होंने एक अन्य वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए उन कयासों पर विराम लगाया था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। वीडियो के साथ एक लाइन में छोटा सा संदेश लिखा था- “टाइगर जिंदा है।”

अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बना ली थी। अमर सिंह एक समय सपा मुखिया मुलायम सिंह के सबसे विश्वासपात्र माने जाते थे। उन्होंने हाल में एक ट्वीट कर कहा था कि वह सपा में कभी नहीं लौटे। अमर सिंह ने 6 जनवरी 2010 को समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और बाद में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी देखें : औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370

You may also like

Leave a Comment