अयाना। मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोतवाली आजीतमल क्षेत्र के चंदनापुर में मंदिर व गांव समाज की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार आजीतमल ने बुधवार को राजस्व टीम भेजकर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया, चंदनापुर में गाटा संख्या 243 रकवा 0.028 हेक्टेयर, मंदिर की जमीन व गाटा संख्या 214 रकवा 0.028 हेक्टेयर गांव समाज की जमीन पर गांव के अरविंद कुमार, योगेश सिंह व सतेंद्र सिंह ने अवैध कब्जा कर शौचालय, व छप्पर रख जानवर बांध लिए थे।
यह भी देखें : महिला का रक्तरंजित शव चारपाई पर मिला
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले को तहसीलदार आजीतमल हरिश्चंद्र ने संज्ञान में लेकर जमीन की पैमाइश करवाई। अवैध कब्जा निकलने पर राजस्व विभाग कानूनगो कृष्णवीर सिंह, लेखपाल मोहित श्रीवास्तव व एसआई अवनीश कुमार ने बुधवार को अवैध कब्जे को जमीदोंज करवा दिया। तहसीलदार हरिश्चंद्र ने बताया कि मंदिर व गांव समाज की जमीन पर तीन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे कब्जामुक्त कराया गया है।
यह भी देखें : राज्यसभा सांसद ने छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन किए वितरित