औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन में अपह्रत/गुमशुदा बच्चो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सहायल पुलिस द्वारा सम्बन्धित धारा 363 भादवि में अपहर्त सतीश उर्फ अंसु (उम्र करीब 14 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम गेहू चना पुर्वा थाना सहायल जनपद औरैया बीते 24 जुलाई को बिना बताए अपने घर से कही चला गया था जिसकी सूचना पर पुलिस बल के अथक प्रयास से अपहर्त को 48 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया । बच्चे की बरामदगी पर पूरा गांव एवं परिवार खुश है और सभी ने पुलिस की सराहना की।
अपह्रत को किया बरामद ,परिजनों में खुशी की लहर
103