मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो घोष ने किया है जबकि निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म रिलीज से पहले से ही विवादों में है। इसे तमिलनाडु और वेस्ट बंगाल में बैन कर दिया गया है।
यह भी देखें : वेलकम 3 में काम करेंगी नंदिनी गुप्ता
केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्यादती और फिर आतंकी संगठन की कहानी पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री कर ली है। द केरल स्टोरी में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में है।