औरैया। शुक्रवर को पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय स्थिति एसपी ऑफिस के सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना बिधूना के गैंगेस्टर एक्ट में बर्ष 2021 से वाँछित अभियुक्त अमर सिंह उर्फ औतार पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदांयू हाल निवासी मो0 आदर्शनगर थाना बिधूना जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। बीती रात्रि थाना बेला पुलिस/एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर बेला-दिबियापुर रोड नीमहार तिराहा पर घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस को ललकारते हुये जान से मारने की नियत से फायर किया जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया |
यह भी देखें : आग लगने से आधा दर्जन किसानों की 11 बीघे गेहूं की फसल हुई खाक
जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घेर कर पकड लिया गया जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस व पास में पडे दो खोखा कारतूस बरामद हुये घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। ज्ञात हो कि अभियुक्त के विरुध थाना बिधूना पर धारा 3(1) गैंग0 एक्ट पंजीकृत है जिसमें काफी समय से फरार चल रहा था अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा 12 नवम्बर 2023 को 82 सीआरपीसी0 नोटिस जारी किया गया
यह भी देखें : दहेज की मांग की खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर बनाया बंधक
हाजिर/गिरफ्तार न होने पर मा0 न्यायालय द्वारा 6 नवंबर.2023 को 83 सीआरपीसी0 अधिपत्र जारी किया गया जिसके अनुपालन में 8 दिसंबर 2023 को कुर्की की कार्यवाही की गई थी। बरामदगी में एक तमंचा .315 बोर ,एक जिन्दा कारतूस एक तमंचा .315 बोर ,दो खोखा कारतूस . एक मोटरसाइकिल टी0वी0एस0 स्पोर्टस लाल रंग बिना नं0 प्लेट मिली है। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम निरीक्षक राजीव कुमार ,थाना प्रभारी बेला मय थाना बेला पुलिस टीम रही।