Tejas khabar

अलाव से उठी चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, तीन मवेशियों बुरी तरह झुलसे

अलाव से उठी चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, तीन मवेशियों बुरी तरह झुलसे

औरैया | बरदौली अड्डा गांव निवासी निर्मल कुमार गुरुवार देर शाम को स्वजन के साथ झोपड़ी में अलाव ताप रहा था। देर रात को वह अलाव को जलता छोड़ सोने चला गया। इसी बीच अलाव से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख निर्मल ने स्वजन संग झोपड़ी से बाहर निकलकर जान बचाई।

जबकि तीन मवेशियों के अंदर ही बंधे छूट जाने से वह बुरी तरह झुलस गए। झोपड़ी में रखे दो गद्दे, रजाई, चारपाई सहित अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल मवेशियों का उपचार करवाया। साथ ही घटना की जानकारी संबंधित लेखपाल को दी।

Exit mobile version