नागौर। राजस्थान के नागौर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस के सामने हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी पर गोलियों की बौछार कर दी। सभी आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। वहीं संदीप सेठी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नागौर पुलिस आज दोपहर गैंगस्टर संदीप को पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी।
यह भी देखें : राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश
इसी दौरान काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने संदीप सेठी पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। गैंगस्टर संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बदमाश संदीप सेठी का शव भी उठाकर ले गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सभी शूटर्स हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब 9 फायर किए।
यह भी देखें : अमेरिकी मुस्लिम जोड़े ने की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी
हत्याकांड को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब संदीप कोर्ट में गवाही देने पहुंचा। बदमाशों को ढूंढने के लिए पुलिस ने नागौर के आसपास नाकाबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के बाद कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। गैंगस्टर संदीप खुद एक सुपारी किलर था और हरियाणा का ही रहने वाला था।