Home » बाढ़ प्रभावितों की मदद को उतरी युवाओं की टोली

बाढ़ प्रभावितों की मदद को उतरी युवाओं की टोली

by
बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री लेकर पहुंचे युवा समाजसेवी
बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री लेकर पहुंचे युवा समाजसेवी
  • फर्रुखाबाद में गंगा व राम गंगा नदियों के कई तटवर्ती गांव बाढ़ की चपेट में
  • बेघर हुए लोग जूझ रहे कई तरह की समस्याओं से
  • नाव से राहत सामग्री लेकर गंगा तटवर्ती क्षेत्र में पहुंचे युवा एकता मंच के कार्यकर्ता

फर्रुखाबाद। कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में गंगा व रामगंगा का जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में आने वाले गांव बाढ़ की चपेट में आये है। जिससे कई गांवों के वांशिदों को घर से बेघर होकर भूख से विलखना पड़ रहा है। ऐसे में हेल्पेज सोशायटी के तत्वाधान में युवा एकता मंच ने बाढ़ पीड़ितों व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी। समाजसेवियों ने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रही समस्याओं को लेकर आलाधिकारियों को अवगत करायेंगे।

यह भी देखें : सड़क हादसे में युवती समेत तीन की मौत

जिले में गंगा व रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव में हेल्पेज सोसायटी के तत्वाधान में युवा एकता मंच ने यथा संभव मदद मुहैया कराने के लिए गांव-गांव जाकर राहत सामग्री बाटी। मंच के पदाधिकारियों ने बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव उदयपुर,जोगराजपुर,सबलपुर,मड़ईन में राहत सामग्री बांटी। जिसको लेकर गांव के वांशिदों ने युवा एकता मंच की जमकर तारीफ की। बाढ़ की चपेट में आने से कई गांव तालाब में तब्दील हो गये हैं। जिससे गांव के वाशिदें घर से बेघर होकर कई तरह की परेशानियों से घिल रहे हैं।

यह भी देखें : तीन सप्ताह पहले नहर में मिले शव के मामले में रिपोर्ट दर्ज

आवागमन भी पूरी तरह ठप्प हो गया है, लोगों को नौका की सहायता से आवागमन करना पड़ रहा है। प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंचे युवा एकता मंच के कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आने वाले गांव के वांशिदों को हो रही समस्याओं को लेकर आलाधिकारियों के सामने प्रस्ताव रखेगें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्र,प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित सक्सेना व आशुतोष तिवारी,संगठन मंत्री शिवम मिश्रा,प्रदेश महासचिव,राहित शाक्य,जिलाध्यक्ष रामजी द्विवेदी,अवनीश सिंह सोमवंशी,विजय सिंह सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखें : पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News