तेजस ख़बर

शाम को जानी थी बारात और बाल कटाने की बात कहकर दूल्हा हो गया गुम

dulha
शाम को जानी थी बारात और बाल कटाने की बात कहकर दूल्हा हो गया गुम

औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र के एक गांव में जिस दिन युवक की बारात जानी थी उसी दिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया, जिससे वर-वधू पक्ष द्वारा विवाह के लिए की गयीं तैयारियां धरी की धरी रह गयीं। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी है।

यह भी देखें… लॉकडाउन में बेजुबानों का पेट भरने के बाद पक्षी सेवा में जुटा ये नौजवान

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी वंशलाल के 24 वर्षीय पुत्र सोनपाल उर्फ सोनू का विवाह कानपुर देहात के गांव जफरपुरा निवासी एक युवती के साथ तय हुआ था और 30 जून को बारात जानी थी। उन्होंने बताया कि सोनू 30 जून की दोपहर ही गांव से पास के ही कस्बा कंचौसी में बाल कटवाने की बात कहकर घर से निकला था

यह भी देखें…फेक न्यूज़ के खिलाफ सरकार का रुख सख्त, 1645 फेक न्यूज़ के खिलाफ कार्रवाई

जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया, जबकि शाम को उसकी बारात जानी थी। सोनू के शाम तक घर वापस नहीं पहुंचने पर घर वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, किन्तु उसका कहीं कोई पता नहीं चला, दूसरे दिन रिश्तेदारों आदि के साथ कंचौसी और आसपास के इलाके में भी उसे तलाशा गया पर कहीं कोई पता न चलने पर गुरुवार को पिता वंशलाल ने थाने में पुत्र के गुमशुदा होने की तहरीर देकर युवक को तलाशने की गुहार लगाई है। चौकी इंचार्ज कंचौसी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है और परिजनों की मदद से युवक को तलाशने की कोशिश की जा रही है।

यह भी देखें… सूखे पड़े रजवहे, किसान नहीं कर पा रहे धान की रोपाई

उधर कानपुर देहात में लड़की पक्ष के लोगों को युवक के गायब होने की सूचना मिलते ही सभी में निराशा छा गयी क्योंकि उनके द्वारा व बारात के स्वागत हेतु की गयीं तैयारियां धरी की धरी रह गयीं।

यह भी देखें… युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Exit mobile version