नई दिल्ली । भारतीय एवं विश्व इतिहास में 17 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं..
सिखों के प्रमुख बंदा बहादुर बैरागी ने 1715 में गुरुदासपुर में मुग़लों के सामने आत्मसमर्पण किया।
मराठों और पुर्तग़ालियों के बीच लंबे संघर्ष के बाद मराठा सरकार ने 1779 में मित्रता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रदेश के कुछ गांवों का 12,000 रुपये का राजस्व क्षतिपूर्ति के तौर पर पुर्तग़ालियों को सौंप दिया था.
भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश एवं प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद हिदायतुल्लाह का जन्म 1905 में।
तुर्की अधिकारियों ने 1914 में यहूदियों को तेल अवीव से बाहर खदेड़ दिया गया।
तत्कालीन सोवियत संघ और तुर्की ने एक दूसरे पर हमला न करने के लिए समझौते पर 1925 में हस्ताक्षर किए
यह भी देखें : पूरी दुनिया के लिए 16 दिसंबर का महत्व, कई युद्ध लड़े गए और कई जीते गए,पाक के 90000 सैनिकों ने भारत के सामने किया था सरेंडर
भारत के प्रमुख क्रान्तिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को निर्धारित तिथि से 2 दिन पूर्व 17 दिसंबर 1927 को ब्रिटिश सरकार ने गोण्डा जेल में फांसी पर लटकाया।
महान् क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु ने अंग्रेज़ पुलिस अधिकारी सांडर्स को 1928 में गोली मारी।
कोलकाता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ की स्थापना 1931 में हुई।
महात्मा गांधी ने 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया।
भारत:पाक युद्ध 17 दिसंबर 1971 को समाप्त।
भारतीय फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म 1972 में ।
नेशनल फुटबॉल लीग का शुभारंभ 1996 में हुआ।
अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने ‘आपरेशन डेजर्ट फ़ाक्स’ के तहत 1998 में इराक पर भारी बमबारी की।
भूटान के राजा जिग सिगमे वांचुक को 2005 में सत्ता से हटाया गया।
केन्द्र सरकार ने शासन बलों में पदोन्नति के लिए नई पदोन्नति नीति की घोषणा 2008 में की।
लेबनान के समुद्री तट पर 2009 में कार्गो जहाज एमवी डैनी एफ टू के डूबने से 40 लोगों तथा 28000 से अधिक पशुओं की मौत हो गयी।
यह भी देखें : चीन के शिनजियांग से आयात पर पाबंदी लगाने वाले विधेयक को अमेरिकी सदन की मंजूरी