तेजस ख़बर

प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 20 जून को होगी

प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 20 जून को होगी

प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 20 जून को होगी

नगर भ्रमण की तैयारी में जुटे आयोजक गण
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की बैठक श्रीहरि रिसॉर्ट में संपन्न हुई, बैठक में प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण हेतु विचार विमर्श किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को समूचे देश में प्रभु जगन्नाथ जी की यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है मान्यता है कि इस अवधि में भगवान जगन्नाथ जी की उपासना या दर्शन करने से श्रद्धालुओं के सभी दुख दूर होकर उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है |

यह भी देखें : इटावा सांसद व जिलाधिकारी ने 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे

गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी 20 जून दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा वृंदावन के मशहूर कलाकारों की झांकी व नृत्य के साथ नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। सर्वसम्मति से शोभा यात्रा का संयोजक लक्ष्मी विश्नोई व डॉ.अनूप गुप्ता (फिजियोथैरेपिस्ट) को बनाया गया, उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु जगन्नाथ जी के दर्शनों का वर्ष भर इंतजार रहता है, समिति द्वारा शोभायात्रा को यादगार बनाने हेतु भगीरथ प्रयास किया जा रहा हैं। बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, सभासद विनोद यादव (कल्लू), आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, पंकज मिश्रा, मनीष पुरवार (हीरु), डॉ. अनिल पोरवाल, अरविंद यादव, देवेंद्र गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version