The government has been defrauding crores by teaching together in 25 schools

उत्तर प्रदेश

25 विद्यालयों में एक साथ पढ़ाकर सरकार को 1 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाली “अनामिका शुक्ला” आई सामने…

By

June 09, 2020

गोंडा: पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लेकर शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी एक खबर चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां हम बात कर रहे है अनामिका शुक्ला की। अनामिका शुक्ला एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी। और साथ ही सरकार को करीब एक करोड़ का चूना लगाया है। बीते एक हफ्ते से बेहद चर्चा में चल रही अनामिका शुक्ला आखिरकार सामने आ ही गई। गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने किसी भी जिले में नौकरी नहीं की है। उसने दावा किया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग किया गया है, वह इसको लेकर केस करेगी। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

प्रदेश के 25 जिलों में एक साथ नौकरी करने और एक करोड़ रुपये से अधिक सैलरी लेने के कारण चर्चा में रहीं अनामिका शुक्ला आखिरकार सामने आ गईं। बीते कई दिनों से शिक्षा विभाग के लिए अनामिका शुक्ला सर दर्द बनी हुई है। विभाग इसकी गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है। और आज अचानक अनामिका शुक्ला सामने आ गयी है। मंगलवार को गोंडा में बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने आने वाली अनामिका शुक्ला नाम की युवती ने दावा किया कि वह कहीं नौकरी नहीं कर रही बल्कि उसके शौक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा किया गया।

यह भी देखें…खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा

उत्तर प्रदेश के गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला बीएसए कार्यालय पहुँची। यहां उन्होंने किसी भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी नहीं करने का दावा किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने मूल शैक्षिक अभिलेख दिखाते हुए अनामिका ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के लिए सुल्तानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर व लखनऊ में आवेदन किया था, लेकिन न तो काउंसिलिंग में शामिल हुईं और न ही कहीं नौकरी रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके अभिलेखों का दुरुपयोग करके कई लोग नौकरी कर रहे हैं। अनामिका शुक्ला के इस खुलासे के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में हलचल मच गई।

अपने साथ धोखाधड़ी होने का दावा करते हुए अनामिका शुक्ला ने मंगलवार को बीएसए गोंडा को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में अनामिका शुक्ला का नाम छाया हुआ है। कहा जा रहा है कि प्रदेश के 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इस नाम से पूर्णकालिक शिक्षक की नौकरी कर रही थी। और सरकार से करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा का वेतन उठा चुकी है। यह प्रकरण खुलने के बाद से ही अनामिका की खोज की जा रही थी। गोंडा के बीएसए डा. इंद्रजीत प्रजापति ने अनामिका शुक्ला से एफआईआर कराने के लिए कहा गया है।