नहर में नहाने गई वालिका की डूबकर हुई मौत

औरैया

नहर में नहाने गई वालिका की डूबकर हुई मौत

By Tejas Khabar

June 14, 2023

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलोखर का निवासी एक बालिका मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने घर से अपने दो छोटे भाइयों के साथ गांव के समीप स्थित नहर में नहाने के लिए गई हुई थी। तभी वह गहरे पानी में डूब गई। नहर में तेज बहाव के चलते वह उसकी धाराओं के साथ बह गई। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों द्वारा उसे बचाए जाने का प्रयास किया। मगर वह काफी दूर तक बह निकली। ग्राम जलोखर निवासी हरि गोविंद की 7 वर्षीय पुत्री आरती मंगलवार को अपने दो छोटे भाइयों के साथ गांव के समीप नहर में नहाने के लिए गई हुई थी। उसी समय गांव के समीप नहर में गहरे पानी में वह डूब गई। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण वह तेज धाराओं में बह गई। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और उन लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया।

यह भी देखें : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश

मगर पानी का बहाव तेज होने के चलते वह उसमें डूब गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा टेल के समीप से उसे बाहर निकाला गया। इस पर परिजन उसे आनन-फानन में 50 शैय्या अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही किए जाने की बात कही मगर परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने की बात कहकर शव को वह अपने साथ वापस ले गये। दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने पर बालिका के पिता हरि गोविंद ने बताया कि उसकी 5 पुत्रों के बीच एक पुत्री थी। उसकी पुत्री तीसरे नंबर की है जबकि 2 पुत्र पुत्री से बड़े एवं 2 पुत्र छोटे हैं। मंगलवार की सुबह वह नहर में अपने दो छोटे भाइयों के साथ नहाने के लिए गई हुई थी। उसी समय वह तेज बहाव के चलते डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।