याकूबपुर। अलीपुर गांव में सोमवार को पिता के साथ खेतों पर गई दो सगी बहनें निचली गंग नहर में नहाते समय डूब गईं थीं। उनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार को भी प्रयास किए गए। कुछ पता नहीं लग सका।
नहर से सटे खेत पर धान की पौध लगाने के लिए जयराम अपनी दोनों बेटियों नौ वर्षीय सौम्या व 10 वर्षीय सलोनी के साथ गया था। कुछ देर बाद पिता को छोड़ दोनों नहाने के लिए निचली गंग नहर में उतर गईं। गहराई व बहाव तेज होने का अंदाजा न होने के चलते दोनों डूबने लगी।
यह भी देखें : जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
शोर सुनने पर एक किशोर ने हिम्मत दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी।सलोनी को सकुशल बाहर निकाल लिया और काफी देर तक सौम्या की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सकी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद पुलिस ने ली। रेस्क्यू अभियान गुरुवार को भी चलाया गया। पड़ताल में जुटे टीम के उप निरीक्षक मेघराज सिंह का कहना है कि प्रयास जारी हैं। पानी का बहाव तेज होने से दिक्कतें आ रही हैं। उधर, स्वजन की चिंता बढ़ी हुई है। वह कोई अनहोनी की आशंका जता रहे। पिता व अन्य सभी गुमसुम हैं।