- एसपी ने दिया छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा
दिबियापुर । रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व स्कूल की छात्राएं एसपी चारु निगम के पास पहुंची। सभी ने एसपी को राखियां बांधी और सुरक्षा की बात कही। इसके बाद बच्चियों ने ऑफिस में तैनात सभी पुलिस के अधिकारियों और सिपाहियों को भी राखी बांधी। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बुधवार को जिला मुख्यालय और कुछ स्कूलों की छात्राएं एसपी कार्यालय पहुंच गईं। यहां पर उन्होंने एसपी चारु निगम को राखियां बांधी। एसपी चारु निगम ने राखी बांधने पर बच्चों को गिफ्ट दिए। साथ ही रक्षा करने का भी वायदा किया। एसपी चारु निगम ने छात्राओं की हौसला अफजाई की। कहा जिन भाइयों को आसपास रहने वाली बहनों ने राखी बांधी है, उन्हें बहन मानकर उनकी रक्षा करेंगे। एसपी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो उन्हें बताए। वह जरूर मदद करेंगी।