Home » पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती…बता मुझको सनम मेरे…तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके

पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती…बता मुझको सनम मेरे…तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके

by
पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती...बता मुझको सनम मेरे...तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके
  • पुलिस की जीप में रील बनाने का युवती का वीडियो वायरल
  • गाड़ी छोड़ने की लापरवाही पर आरक्षी हुआ लाइन हाजिर

औरैया। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना होता है। लेकिन औरैया में शनिवार को एक पुलिस की सरकारी जीप में बैठे एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक ओर अधिकारियों में खलबली मची है। दूसरी ओर लोग वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। मात्र 14 सेकेंड के इस वीडियो में युवती जीप के बोनट में बैठकर बेधड़क होकर वीडियो बनाते नजर आ रही है। हालांकि तेजस खबर डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी देखें : जिले के विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने वोटर लिस्ट देखकर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए

जिले में महाशिवरात्रि के दिन देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की जीप पर बैठकर एक युवती ने रील बनाई। वहीं, रील के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।इधर, पूरे मामले में आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया। पुलिस अब रील बनाने वाली युवती की तलाश में जुट गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि को देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल पुलिस जीप के बोनट पर बैठक एक युवती ने वीडियो बनाया। इसके बाद उसको उसको एक गाने के साथ एडिट कर रील बनाकर वायरल किया गया।

भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 45 महिला किसान पहुंची उत्तराखंड

वायरल रील जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रील जिस अकाउंट से वायरल हुई है उसमें विनायक राव भरसेन वाले दिखाई दे रहा है। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आई। सीओ सदर एम.पी. सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर देवकली मंदिर पर सेकंड मोबाइल जीप का ड्राइवर न होने के कारण आरक्षी को भेजा गया था जो कि जीप को पार्किंग में खड़ी कर श्रद्धालुओं को लाइन लगवाने में लगा था, उसी बीच एक युवती के द्वारा एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। वहीं युवती के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दे दी गई है। गाड़ी को छोड़कर जाने पर आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। बाकी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News