औरैया के अजीतमल क्षेत्र का मामला, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की
औरैया। जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती का अपनी ससुराल से दहेज को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था, दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
यह भी देखें : मृत व्यक्ति के अंगों से बचाई गई 3 मरीजों की जान
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चांदूपुर निवासी शिवनाथ सिंह मजदूर करते हैं, उनके दो पुत्र प्रवेश व मांन्सू तथा तीन पुत्रियां सपना, राधारानी एवं प्रियंका हैं। पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री प्रियंका (22वर्ष) की शादी दो वर्ष पूर्व जिला इटावा थाना ऊसराहार के गांव अघेनी निवासी राज के साथ हुई थी। राज प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। शादी के बाद से प्रियंका की ससुरालियों से नही बनी तथा एक वर्ष से वह अपने मायके में रह रही थी। ससुरालियों के साथ दहेज का मुकदमा चल रहा था।
यह भी देखें : जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 90 हजार उड़ाए
गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे जब पिता शिवनाथ सिंह भटटे पर मजदूरी करने चला गया तथा अन्य परिवारीजन अजीतमल में रह रहे भाई प्रवेश के घर हुए बच्चे के कार्यक्रम में शामिल होने चले गये तभी अकेली रह गई प्रियंका ने घर के अंदर कमरे में दुप्पटा छत के कुंडे में बांध कर फांसी पर लटक गई। दोपहर में भट्टे से घर पहुंचे पिता शिवनाथ ने जब अपनी पुत्री को फांसी पर लटका देखा तो उसके होस उड़ गए।पिता ने बेटी को फांसी से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी पर मौके पर परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। पिता शिवनाथ ने बताया कि ससुराल वालों से अक्सर फोन से बात हुआ करती थी और झगड़ा होता था लेकिन आज बात हुई कि नहीं इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है।
यह भी देखें : मोहल्ले में 5 जी टॉवर लगने के विरोध में उतरी महिलाएं, कहा रिहायशी इलाके में न लगाया जाए टॉवर
खबर पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने जहां घर वालों से पूछताछ की वहीं शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि पिता शिवनाथ की फौती सूचना पर शव का पंचनामा भरा गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।