ओरैया। फफूंद नगर के एक घर में स्वजनों के साथ सो रही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह जागे स्वजनों के देखने पर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी मलखान सिंह की 24 वर्षीय पुत्री सरस्वती उर्फ शिवा अपने भाई मोनू, गगन व विवाह में सबसे बड़ी थी, माँ के बचपन मे गुजरने के वाद पिता मलखान सिह ने चारों बच्चो को पढ़ा लिखा कर बढ़ा किया। घर की जिम्मेदारी सरस्वती उर्फ शिवा देखती थी |
यह भी देखें : श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम
बीती रात्रि बहन और भाई को खाना खीलाकर एक कमरे में सो गई थी, बरामदे में बने छत की कुंडी में रात्रि के समय दुपट्टे से फंदा बनाकर झूल गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार की सुबह जागे स्वजनों के देखने पर चीख-पुकार मच गई मोहल्ला वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि फांसी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई तहरीर नही दी गई है।