- पड़ोस में रहने वाले सभासद के घर जाकर लगाई बीए की छात्रा ने फांसी
- यूपी के इटावा शहर की घटना
- कटरा सहाब खां मोहल्ले की घटना
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इटावा | उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में मनचाहे लड़के शादी न होने से नाराज 21 वर्षीय एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले नगर पालिका सभासद के घर जाकर देर शाम फांसी लगाकर की खुदखुशी। मृतका की मां ने बताया की बेटी की शादी की बात मैनपुरी जनपद के भोगांव में रिश्तेदारी में ही चल रही थी। लेकिन लड़के वालों की ओर से शादी में विलंब हो रहा था |
यह भी देखें : मां ने रिश्ते से मना किया तो बेटी ने लगा ली फांसी
जिस वजह से हमने अपने बेटे से लक्ष्मी के लिए शादी का रिश्ता ढूंढने को कहा और जल्द से जल्द शादी करने को कहा। इस बात से आज नाराज होकर वो पड़ोस में काम करने गयी थी और वहीं जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतिका लक्ष्मी बीए की छात्रा थी जोकि घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण काफी समय से आस पास पड़ोस में घर में काम करने जाया करती थी।
यह भी देखें : संत अनिल गुरुजी ने चकरनगर के हरौली गांव में बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामिग्री
वहीं कोतवाली क्षेत्र के कटरा सहाब खां मौहल्ले के सभासद पति दिलीप दुबे ने बताया कि मौहल्ले की बिटिया थी। काफी समय से घर पर काम करने आती थी। बहुत ही सीधी लड़की थी आज मेरे घर पर मेरी पत्नी ऊपर थी नीचे मेरी माता जी का कमरा खाली था काम करने के बाद वो नीचे चली आई और माता जी के कमरे में फांसी लगा ली ।
यह भी देखें : संजीव की ताजपोशी समाजवादी गढ़ में भाजपा का ओबीसी एजेंडा
शाम को मेरा साला जब घर आया किसी काम से तब उसने देखकर मेरी पत्नी को बताया जिसके बाद पत्नी ने मुझे सूचना दी मैने पुलिस को फोन किया और लक्ष्मी के घर वालों को सूचना दी जिसके बाद उनके परिजनों ने शव को जल्दी से उतार कर अस्पताल ले गए जहां उसको मृत बताकर भेज दिया वापस। अब पुलिस आयी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।
मामले पर कोतवाली पुलिस का कहना है प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया हैं । अभी तक किसी प्रकार की शिकायत तहरीर नही मिली है परिजनों की तरफ से तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।