बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दुल्हन ने खुद की बारात आने से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि कहला गांव निवासी रामबाबू निषाद की 20 वर्षीया पुत्री कारीबाई उर्फ सुमन की शादी गांव के ही होरीलाल उर्फ पुष्पेंद्र निषाद नामक युवक से तय हुई थी और आज ही रामबाबू के घर सुमन की बारात आने को थी।
यह भी देखें : श्री अन्न से बनने वाले व्यंजनों को बनाने हेतु किसानो को सीडीओ ने शील्ड देकर किया सम्मानित
बारात आने के लगभग आठ घंटे पूर्व कारीबाई उर्फ सुमन ने फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना के कारण का पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच में मिले तत्वों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।