कानपुर देहात में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ा

कानपुर देहात

कानपुर देहात में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ा

By

July 20, 2022

कानपुर देहात में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ा

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी,जब चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए करीब 12 लाख के आभूषण एवं नकदी बरामद की है। वहीं उनके पास से एक देसी तमंचा के साथ बाइक और चोरी की घटना में उपयोग की जाने वाली कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है,पकड़े गए सभी चोर पड़ोसी जनपद औरैया के रहने वाले हैं।

यह भी देखें : कानपुर देहात बिजली की टीम पर दबंगों ने किया हमला

कानपुर देहात चोरों की पनाहगाह नजर आने लगा था। पुलिस की दहशत खत्म सी होती दिख रही थी, लेकिन कानपुर देहात पुलिस ने अपनी साख बचाते हुए एक बड़ी टीम और कुशल नेतृत्व में जाल बिछाया और चोरों के गैंग के 4 सदस्यों को धर दबोचा। ये चोर औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, और बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए शहर शहर घूमा करते थे।

यह भी देखें : भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने वाले अधिवक्ता पिता पुत्र गिरफ्तार,25-25 हजार का इनाम भी था घोषित

चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर इन्होंने उसी पैसों से एक कार और मोटरसाइकिल भी अरेंज कर ली थी और उसी से ये घूमकर रेकी करते थे और वारदातों को अंजाम दे देते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिछले दो माह के भीतर इस गैंग ने लगभग 6 चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने बड़ा जाल बिछाकर इस गैंग के 4 सदस्यों की गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से लगभग 12 लाख रुपए कीमत के जेवर और नकदी बरामद हुई है।