पीड़ित ने थाने पहुंचकर की घटना की शिकायत
औरैया। जिले के दिबियापुर कस्बे में फफूंद चौराहे के पास लगे वन इंडिया एटीएम पर एक जालसाज ने ग्रामीण का एटीएम बदल दिया और औरैया व कानपुर देहात के एटीएम से कुल 90 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक में सूचना देकर एटीएम बन्द कराया।पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी देखें : पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक घर आकर फांसी पर झूल गया
पाता गांव निवासी उमेश सिंह पुत्र लाल सिंह ने बताया कि वह अपने भाई राकेश सिंह का एटीएम कार्ड लेकर दिबियापुर में एटीएम से रुपए निकालने आया था। एटीएम पर एक जालसाज पीछे लगा था उसके कई बार मना करने के बाद भी वह नही माना। जब वह रुपए निकालने लगा तो वह बोला एटीएम कार्ड उलटा लगा है और सीधा करने के दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया।
यह भी देखें : औरैया पुलिस ने 19 किलो 450 ग्राम अफीम के अवशेष के साथ एक को दबोचा
वह दूसरे एटीएम से तीन हजार रुपए निकालकर घर आ गया। उसके बाद उसके भाई के एटीएम कार्ड से 90 हजार निकल गए। जब भाई के पास मैसेज पहुंचे तो बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि औरैया व कानपुर देहात के अलग अलग एटीएम से 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना के दिन का एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जालसाज की तलाश कर रही है।