तेजस ख़बर

दिल्ली में आज के ही दिन रखी गई थी लालकिले की बुनियाद, सुभाषचंद्र बोस ने दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

दिल्ली में आज के ही दिन राखी गई थी लालकिले की बुनियाद, सुभाषचंद्र बोस ने दिया था  कांग्रेस से इस्तीफा
दिल्ली में आज के ही दिन राखी गई थी लालकिले की बुनियाद, सुभाषचंद्र बोस ने दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

चीन के मिंग वंश ने 1661 में ताइवान पर कब्जा किया।

दिल्ली में लाल किले की नींव 1639 में रखी गई।

अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने 1813 में रबर का पेटेंट कराया।

सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म 1848 में ।

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1930 में टेलिफोन सेवा की शुरुआत।

यह भी देखें : रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी,स्वीडन के तीन राजदूतों को किया निलंबित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने 1939 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया।

प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और चीन के झाउ एनलाई ने 1954 में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों पर हस्ताक्षर किए। भारत में इसे पंचशील संधि कहते हैं। यह संधि 3 जून को लागू हुई थी।

अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने 1978 में सत्ता हासिल की। काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेनाध्यक्ष लड़ाई में मारे गए हैं।

बांग्लादेश के चटगांव में 1991 में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए।

यह भी देखें : बाबर ने आज के ही दिन संभाला था दिल्ली का तख्तो ताज,दिल्ली में हुई थी नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना

पहली बार 1993 में बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा।

नई दिल्ली में 1999 में बारटेंडर जेसिका लाल की मनु शर्मा ने एक बार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेसिका लाल हत्याकांड एक चर्चित केस बना। 2006 में शर्मा को दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 2011 में इस पर एक फिल्म भी बनी- ‘नो वन किल्ड जेसिका’।

पाकिस्तान ने 2006 में हत्फ-6 का परीक्षण किया।

लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में 2011 में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ।

बॉलीवड अभिनेता इरफान खान का निधन 2020 में हुआ।

Exit mobile version