Home » फफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब का पानी गंदा होने से उठ रही दुर्गंध, डीएम से लोगों ने लगाई गुहार

फफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब का पानी गंदा होने से उठ रही दुर्गंध, डीएम से लोगों ने लगाई गुहार

by
फफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब का पानी गंदा होने से उठ रही दुर्गंध, डीएम से लोगों ने लगाई गुहार

फफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब का पानी गंदा होने से उठ रही दुर्गंध, डीएम से लोगों ने लगाई गुहार

  • नगरवासियों ने जिलाधिकारी से तालाब भरवाये जाने की गुहार लगाई

औरैया। जिले के प्राचीन कस्बाफफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब में दो साल से पानी न भरने से तालाब का पानी दूषित हो चुका है जिससे उसमें बदबू उठ रही है।तालाब पर स्थित शिव मंदिर पर पूजा पाठ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी हो रही है ,वहीं पशु पक्षी भी प्यास से बेहाल होकर इधर उधर भटक रहे हैं। नगरवासियों ने जिलाधिकारी से ऐतिहासिक तालाब में पानी भरवाये जाने की गुहार लगाई है । नगर की आबादी से सटा हुआ लगभग दो सौ वर्ष पुराना ऐतिहासिक पक्का तालाब बना हुआ है जो चौबे के तालाब के नाम से मशहूर है।तालाब के करीब ही प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है जहां कस्बे और नजदीकी गांव के सैकड़ो श्रद्धालू रोजाना पूजा पाठ के लिए आते हैं और तालाब में स्नान भी करते हैं।तालाब को कोठीपुर रजवाह से आयी नाली द्वारा भरा जाता है।सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों ने नाली पर कब्जा करते हुए उसे खेतों में मिला लिया है  जिससे तालाब में पानी नहीं आ रहा है ।

यह भी देखें: गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित ,तैयारियां शुरू

यह भी देखें: संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी

दो साल से पानी न भरे जाने से तालाब का पानी बहुत गंदा हो गया है और उसमें उठ रही बदबू से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहद परेशानी हो रही है।वहीं बदबूदार पानी की बजह से पशु पक्षी भी प्यास से इधर उधर भटक रहे हैं।पानी गंदा होने की बजह से हाल में ही तालाब की हजारों मछलियां भी मर चुकी हैं जिससे पानी और दूषित हो गया और उसकी सड़ांध से लोगों का निकलना दूभर हो गया है ।जिसकी शिकायतों पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता शुक्ला ने तालाब को भरवाने के निर्देश दिए जिस पर नगर पंचायत के ईओ ने अस्थायी नाली से तालाब भरवाने का प्रयास किया लेकिन सिंचाई बिभाग की लापरवाही से कोठीपुर रजवाह में पर्याप्त पानी नहीं होने से तालाब में पानी नहीं भर पाया और तालाब का पानी दिनों दिन कम होता जा रहा है।कस्बे के गुड्डू अग्निहोत्री,विपिन मिश्रा,छोटे राठौर,उपेंद्र दुबे,राजेश कुमार,सतीश बाथम, सत्यम, राम कुमार संजय शर्मा, लालजी शर्मा ने बताया कि सावन का महीना शुरू होने वाला है इस माह में तालाब पर शिव मंदिर में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है । तालाब से उठ रही बदबू और पानी गंदा होने से श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होगी। नगरवासियों ने जिलाधिकारी से तालाब में पानी भरवाये जाने की गुहार लगाई है ।

यह भी देखें: ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मां मंगला काली के दरबार मे टेका माथा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News