भाजपा द्वारा ओरैया एवं दिबियापुर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन सम्मेलन हुआ आयोजित
औरैया। बुधवार को भाजपा द्वारा औरैया विधानसभा का सदर ब्लाक के सभागार में तथा दिबियापुर विधानसभा का नारायणी मंडपम में मुख्य अतिथि क्रेंद्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री प्रो डा रामशंकर कठेरिया की उपस्थिति में मतदाता अभिनंदन सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने की। औरैया में संचालन जिला उपाध्यक्ष अमरचंद राठौर तथा दिबियापुर में जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया। मुख्य अतिथि क्रेंद्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने पदाधिकारियोंऔर कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत के साथ जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हमारी पार्टी हमेशा चाहे हारे या जीते फिर भी मतदाता अभिनंदन सम्मेलन करती है । उसी कड़ी में औरैया तथा दिबियापुर विधानसभाओं का अभिनंदन सम्मेलन हुआ है ।
यह भी देखें : सामूहिक विवाह समारोह में 19 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हांथ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा चुनाव में भ्रम फैलाया गया था कि अगर भाजपा लोकसभा में 405 सीट पार कर लेगी तो वह संविधान बदल देगी और इसके साथ ही वह आरक्षण भी खत्म कर देगी। जबकि ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता। संविधान में तो संशोधन होते ही रहते हैं । देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री नेहरू जी ने भी 100 से ज्यादा बार संविधान में संशोधन किए थे। उन्होंने कहा हमारी केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार व प्रदेश में योगी जी की दूसरी बार सरकार है। अतः किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी के कार्य हमेशा की तरह ही होते रहेंगे। पेपर लीक अग्निवीर जैसी योजनाओं पर भी विपक्षियों ने मनगढ़ंत व्याख्यान देकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास भी किया किया था। जिसका भाजपा ने उनको माकूल जबाब भी दिया था। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उसकी 99 सीटें लोकसभा क्या मिलीं तो वह आज फूले नहीं समा रहे हैं। जबकि बहुमत के लिए तो बहुत बड़ा आंकड़ा चाहिए होता है। उत्तर प्रदेश में हमको सीटें कम जरूर मिलीं हैं।
यह भी देखें : प्राकृतिक खेती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 12 राज्य: शाही
जिस पर हम लोग गंभीरता से मंथन और समीक्षाएं कर रहे हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में हम जरूर कामयाब होंगे विशिष्ट अतिथि कानपुर बुंदेलखंड उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव का उत्तर प्रदेश में हमारे अनुकूल परिणाम नहीं आया । फिर भी हमारा वोट प्रतिशत 42% तक रहा जोकि पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा ही है। चुनाव तो एक प्रक्रिया है हार जीत भी उसी का एक हिस्सा है। इसलिए आप सब कार्यकर्ताओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है । सभी लोग पूर्ण मनोयोग से अपने-अपने बूथ पर जी- जान से जुटे रहें। जिससे 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का पुनः परचम फहरा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भी मतदाताओं का आभार जताया।
यह भी देखें : मैनपुरी में महिला को जला कर मारने का प्रयास
सम्मेलन में औरैया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, जिला पंचायत सदस्य सोनू सिंगर, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, आसाराम राजपूत, गोपीचंद वर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीतमल अखिलेश चक, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, जिला मंत्री राहुल गुप्ता,दिनेश मिश्रा, ओरैया मंडल अध्यक्ष राम जी वाजपेई, मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रामंजू सिंह चौहान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, जिला महामंत्री शिव सिंह भारती,अवधेश सिंह भदोरिया, मनमोहन सिंह सेंगर, सौरव राजपूत के अलावा सैकड़ा कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण सम्मेलन में मौजूद रहे।