Home » 6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सपा को बड़ा झटका देने को तैयार ,टिकट कटने से नाराज-निर्दल लड़ेंगे चुनाव

6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सपा को बड़ा झटका देने को तैयार ,टिकट कटने से नाराज-निर्दल लड़ेंगे चुनाव

by
6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सपा को बड़ा झटका देने को तैयार ,टिकट कटने से नाराज-निर्दल लड़ेंगे चुनाव, पिता भी पांच बार रहे एमएलए
6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सपा को बड़ा झटका देने को तैयार ,टिकट कटने से नाराज-निर्दल लड़ेंगे चुनाव, पिता भी पांच बार रहे एमएलए

पिता भी पांच बार रहे एमएलए

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले में टिकट न मिलने से नाराज छह बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ एवं पूर्व राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने बुधवार को अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर राजेन्द्र नगर स्थित पुरूषोत्तम इण्टर कॉलेज परिसर में बुधवार को यादव ने अपने समर्थकों से अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ाने एवं जिताने संकल्प लिया।उन्होने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हे अमृतपुर विधानसभा से टिकट देने का आश्वासन देकर चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया था |

यह भी देखें : फर्रूखाबाद में नामांकन आज से

लेकिन इस सीट पर टिकट डॉ जितेन्द्र यादव को दे दिया जो सरासर धोखा है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र सिंह यादव विधायक चुने गए। इसके अलावा वह 1985,1991,1996, 2002 और 2007 में भी विधायक रहे। इसके साथ उनके पिता बाबू राजेन्द्र सिंह यादव 1962,1967,1974,1977,1980 में विधायक थे।सूत्रों का मानना है कि अमृतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नरेन्द्र सिंह यादव परिवार की सभी वर्गों के बीच अच्छी मजबूत पकड़ लम्बे अरसे से चली आ रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News