दिबियापुर। उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेडिकल कालेज ,आधुनिक रोडवेज बस अड्डा की प्रगति रिपोर्ट दी,वही दिबियापुर बाईपास बेला से औरैया तक फोरलेन का बजट जल्द स्वीकृत कराने व दिबियापुर से सहायल मार्ग के चौड़ीकरण करवाने की मांग की। और जनपद औरैया के विकास एवं जनपद की समस्यायों के वारे में मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की। वहीं उन्होंने जिले में तैनात प्रशानिक एवम पुलिस अधिकारियों के कार्य शैली की भी जानकारी दी ।
यह भी देखें : सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड योजना में पांच छात्रों का अविलम्ब करें पंजीकरण
इससे पूर्व कृषि राज्यमंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्रियों व प्रदेश के नव नियुक्त संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से मिले। उधर राजेश कुमार अग्निहोत्री ( प्रधानाचार्य) जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा ने कहा की पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण समर्पित हैं और आज भी पूर्ववत पहले की तरह आम जनमानस के सुख दुख में सहभागिता करते हुए पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।