Home » पहली बारिश के जल भराव से गलियां हुई लबालब

पहली बारिश के जल भराव से गलियां हुई लबालब

by
पहली बारिश के जल भराव से गलियां हुई लबालब
पहली बारिश के जल भराव से गलियां हुई लबालब

औरैया। जिले में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली वहीं कस्बों व गांवों में जल भराव के चलते वहां के बाशिंदे बेहाल हो गये।

यह भी देखें… इटावा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच सौ के पार

बताते चलें कि जनपद की बिधूना क्षेत्र में बुधवार को करीब 45 मिनट तक जमकर बदरा बरसे, और इस कदर बरसे कि बिधूना से लेकर, बेला, रूरूगंज कस्बों के साथ गांवों की गलियों में बारिश के जल भराव से लोग बेहाल हो गये। यही नहीं बहुतों के घरों तक में पानी घुस गया जिससे उनका जमीन या फर्स पर रखा सामान भीग कर खराब हो गया। बिधूना कस्बे के फीडर रोड़ से लेकर किशोरगंज, नवीन वस्ती, कछपुरा, पुराना बिधूना, चन्दरपुर आदि में बारिश के पानी के जल भराव ने नगर पंचायत के नालों की सफाई व्यवथा की पोल खोल दी।

यह भी देखें… ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

जिला स्तर के अधिकारियों व नोडल अधिकारियों द्वारा काफी समय से नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को ये निर्देश दिये गये थे कि वह समय रहते नालों की सफाई करा लें, ताकि कहीं पर भी जल भराब की समस्या उत्पन्न न हो, वहीं इस मौसम की 45 मिनट तक हुई पहली बारिश ने ही बिधूना कस्बे के नालों की सफाई की पोल खोल दी। बारिश बन्द होने के बाद भी जल भराव वाले मोहल्लों में घंटों लोगों को घरों के अन्दर रहने को मजबूर होना पड़ा। कमोवेश यही स्थिति कस्बा बेला, रूरूगंज, कुदकोट सहित कई गांवों में देखने को मिली जहां पर जलभराव के कारण वहां के बाशिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें… गैंगेस्टर विकास दुबे की माँ ने अपने छोटे बेटे से की आत्मसमर्पण करने की अपील

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News