औरैया। जिले में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली वहीं कस्बों व गांवों में जल भराव के चलते वहां के बाशिंदे बेहाल हो गये।
यह भी देखें… इटावा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच सौ के पार
बताते चलें कि जनपद की बिधूना क्षेत्र में बुधवार को करीब 45 मिनट तक जमकर बदरा बरसे, और इस कदर बरसे कि बिधूना से लेकर, बेला, रूरूगंज कस्बों के साथ गांवों की गलियों में बारिश के जल भराव से लोग बेहाल हो गये। यही नहीं बहुतों के घरों तक में पानी घुस गया जिससे उनका जमीन या फर्स पर रखा सामान भीग कर खराब हो गया। बिधूना कस्बे के फीडर रोड़ से लेकर किशोरगंज, नवीन वस्ती, कछपुरा, पुराना बिधूना, चन्दरपुर आदि में बारिश के पानी के जल भराव ने नगर पंचायत के नालों की सफाई व्यवथा की पोल खोल दी।
यह भी देखें… ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
जिला स्तर के अधिकारियों व नोडल अधिकारियों द्वारा काफी समय से नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को ये निर्देश दिये गये थे कि वह समय रहते नालों की सफाई करा लें, ताकि कहीं पर भी जल भराब की समस्या उत्पन्न न हो, वहीं इस मौसम की 45 मिनट तक हुई पहली बारिश ने ही बिधूना कस्बे के नालों की सफाई की पोल खोल दी। बारिश बन्द होने के बाद भी जल भराव वाले मोहल्लों में घंटों लोगों को घरों के अन्दर रहने को मजबूर होना पड़ा। कमोवेश यही स्थिति कस्बा बेला, रूरूगंज, कुदकोट सहित कई गांवों में देखने को मिली जहां पर जलभराव के कारण वहां के बाशिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।