तेजस ख़बर

इटावा : पहली बारिश ने खोली नगरपालिका व जल निगम की पोल

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

इटावा: मंगलवार को यहां हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने नगरपालिका और जलनिगम की पोल खोलकर रख दी है । आज इटावा में मौसम की पहली बारिश हुई। और यह बारिश एक घंटे तक चली। इस एक घंटे की बारिश ने इटावा मैनपुरी रोड पर बने अधोगामी पुल को जाम कर दिया। इस पुल में इतना पानी भर गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर आ रही है एंबुलेंस बीच पानी में फंसकर बंद हो गई।

एक घंटे तक ड्राइवर और उनके सहयोगी पी पी ई किट पहने मरीजों के साथ इसी एंबुलेंस में भरे पानी में खड़े रहे। स्वास्थ बिभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 28 वे वाहिनी पी ए सी से पांच कोरोना पाँजेटिव मरीजों को लेकर ये एम्बुलेंस आ रही थी। लेकिन पल में ज्यादा पानी भरा होने की बजह से एम्बुलेंस पानी मे बन्द हो गई । उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अन्य एंबुलेंस के साथ जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा गया। जेसीबी मशीन से खींच कर इस एंबुलेंस को बाहर निकाला गया । और उसके बाद उसमें बैठे पांच मरीजों को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करके भेजा गया।

यह भी देखें…पांच पीएसी जवानों समेत 8 और नए पॉजिटिव मिले

हर वर्ष बारिश के मौसम में इस पुल का यही हाल होता है। लेकिन अभी तक सरकार हो या जिला प्रशासन पुल के इस पानी को निकालने का कोई भी कारगर तरीका नहीं ढूंढ पाया है। बीते वर्ष ही इस पुल में बारिश के पानी मे डूबकर एक बालक की मौत भी हो चुकी है। बड़ा सवाल आखिर इस पुल को बारिश के पानी से कैसे निजात दिलाई जाएगी।

यह भी देखें…औरैया में बारह हाॅटस्पाॅट एरिया ग्रीन हुए

Exit mobile version