बताया ,सदन ने 35 करोड़ के विकास कार्य का अनुमोदन दिया
उन्नाव। जहां , जिला पंचायत की आज पहली बैठक संपन्न हुई है । पहली बैठक ही हंगामेदार रही , सदस्यों ने विकास कार्यों को प्राथमिकता बताया है । नाली, खडंजा , सड़क के विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ के प्रस्ताव सदस्यों ने दिए हैं । सदन ने 35 करोड़ के विकास कार्य का अनुमोदन कर दिया है। शासन से बजट जारी होते ही जिले में जिला पंचायत से विकास कार्य कराए जाएंगे ।
यह भी देखें : ATS कमांडो आशीष ने एलब्रस चोटी को किया फतेह
जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की अध्यक्षता व सीडीओ की मौजूदगी में आज जिला पंचायत की पहली बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई । जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह समेत 4 जिला पंचायत सदस्यों को ईएएमए वी के सिंह ने आज शपथ दिलाई ।
यह भी देखें : उन्नाव में प्रकाश में आया लव जेहाद का मामला
बैठक में सदर विधायक पंकज गुप्ता , पुरवा विधायक अनिल सिंह , सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर के अलावा जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख शामिल रहे । वहीं जनप्रतिनिधियों ने बैठक में 35 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे। विकास कार्यों में नाली , खडंजा , सड़क निर्माण के विकास कार्य होंगे। 35 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को ‘ सदन ‘ ने अनुमोदन कर दिया है । शासन से बजट आने के साथ ही विकास कार्यों को जिला पंचायत पूरा कराएगी ।