Tejas khabar

योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक संपन्न

योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक संपन्न
योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक संपन्न

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुक्रवार देर रात संपन्न हुयी। तकरीबन 40 मिनट चली बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। मंत्रियों के संक्षिप्त परिचय के बाद बैठक का समापन हो गया। बैठक शनिवार सुबह दस बजे फिर बुलायी गयी है।

यह भी देखें : योगी रचेंगे इतिहास, 50 हजार से अधिक मेहमान होंगे ताजपोशी के गवाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज सुबह एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के 52 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों,14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Exit mobile version