Home » खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

by
खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

  • तीन लोग झुलसे , दो की हालत गम्भीर
  • दोनों को सैंफई रिफर किया गया

फफूंद। थाना क्षेत्र के ग्राम कोठीपुर में एक घर पर सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया जिससे उसने आग पकड़ ली और कुछ ही देर      में लपटें निकलने लगी जिसे बुझाने के प्रयास में गृहस्वामी सहित पिता और पुत्र आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे गैस एजेंसी की सुरक्षा कर्मी टीम और पुलिस ने पहुंचकर गैस सिलेंडर की लीकेज बंद कर आग पर काबू पाया।गम्भीर हालत में दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें सैंफई रिफर कर दिया गया है।

यह भी देखें : बाइक फिसलने से मासूम की मौत

रविवार की सुबह कोठीपुर गांव निवासी अतबल कुशवाह की पत्नी सतीश कुमारी खाना बना रही थी। तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। यह देख सतीश कुमारी चीखती हुई भागी तो अतबल और उनका बारह वर्षीय पुत्र अनमोल वहां पहुंचे और सिलेंडर को बाहर खींच लाये जिससे दोनों पिता पुत्र लपटों से झुलसकर बुरी तरह घायल हो गये।चीख पुकार सुनकर तमाम ग्रामीण भी वहां पहुंच गए लेकिन सिलेंडर फटने के डर से कोई आगे नहीं बढ़ा ।

यह भी देखें : औरैया में आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, चार बकरियों की भी गई जान

यह देख अतबल के सत्तर वर्षीय पिता रामस्वरूप बेटे और पौत्र को बचाने के प्रयास में आये तो वो भी आग की चपेट में आकर घायल हो गये।ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय की सूचना पर गैस एजेंसी की सुरक्षा टीम और पुलिस भी गांव पहुंच गई और काफी मेहनत करके आग बुझाकर सिलेंडर का रिसाव बन्द किया।परिजन अतबल व उसके पुत्र अनमोल को दिबियापुर अस्पताल ले गए जहां से उन्हें सैंफई रिफर कर दिया गया।

यह भी देखें : दिबियापुर नहर पुल पर ट्राला खराब होने से कई घंटे से लगा जाम

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News