तेजस ख़बर

झोपडी में लगी आग, दो भैसें जली गाय भी झुलसी

झोपडी में लगी आग, दो भैसें जली गाय भी झुलसी
झोपडी में लगी आग, दो भैसें जली गाय भी झुलसी

अयाना। थाना क्षेत्र के रूपपुर में शनिवार की रात को झोपडी में आग लग जाने से दो भैसों की जल कर मौत हो गई, एक गाय बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों की चीखने से झोपडी में सो रहे अधेड़ की जान बच गई । ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर अयाना थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की गाडी मौके पर पहुंची।

यह भी देखें : कोरोना काल में भी बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं को मिल रहा पुष्टाहार

आयाना थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव निवासी छोटे लाल किसानी करते है। शनिवार की रात को करीब ११:४५ पर उनके घर के सामने रखे झोपडी में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों के चीखने-चिल्लाने पर झोपडी में सो रहे छोटे लाल की जान बच सकी। बेटे समरत पाल ने अयाना थाना और फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बंगले में बंधीं दो भैस की जलने से मौत हो गई और एक गाय बुरी तरह झुलस गई।

यह भी देखें : चोरों ने कई घरों में किया हाथ साफ, किचन में रखा गाजर का हलवा भी खाया

आग लगने का कारण मालूम नहीं चल सका। मौके पर पहुंचे पशु चिक्तिसक कमलकांत ने घायल गाय का उपचार कर मृत भैसों का पीएम किया। लेखपाल यशोदन पाल ने बताया कि भैसों की कीमत करीब दो लाख और ६० हजार की गाय है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि शनिवार रात को रूपपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version