दिबियापुर। योग आयोजन समिति दिबियापुर के तत्वाधान में 30 जुलाई रविवार को अपराह्न 2: बजे से जिले के योग साधको का सम्मान समारोह दिबियापुर नगर के विकास वैली रिसोर्ट रेलवे स्टेशन बिजली पावर हाउस के पास संपन्न होगा । जिसमें मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि गुड़िया कठेरिया विधायक सदर औरैया ,राघव मिश्रा अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर होंगे । सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत करेंगे।
यह भी देखें : गृहकलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उक्त जानकारी देते हुए योग आयोजन समिति दिबियापुर के संयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के चेयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने सभी सम्मान पाने वाले योगाभ्यासियों को समय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। वही बताया डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के सम्मानित जनपद पदाधिकारीगण एवं योग आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारीगण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे | योग साधक योगाभ्यासी बालक बालिकाएं योग से संबंधित आकर्षक झलकियां भी प्रस्तुत करेंगे |