फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने गड्ढे से भरी पानी में मृत मिली चार साल की बालिका के हत्यारे के रूप में उसके पिता को ही गुरूवार को गिरफ्तार किया। एस पी ग्रामीण रणविजय सिंह ने शिकोहावाद मे बुधवार को एक पानी के गड्ढे में मिली अज्ञात बालिका की लाश के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक बालिका के फोटो की पहचान करायी गयी। पुलिस टीम ने मौहल्ला वोझिया निवासी विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपनी दिव्यांग बालिका को पानी में फेंकने की बात कबूल की है जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें : खाली प्लाट में भरे पानी में पांच वर्षीय अज्ञात बालिका का शव बरामद
विजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पहले थाना घिरोर क्षेत्र वासी देशराज की पुत्री रेखा के साथ हुई थी जिससे उसके एक बेटा सौरभ और छोटी बेटी राधा हुई थी। किन्तु कोरोना काल मे पत्नी रेखा अपने जीजा के पास जाकर रहने लगी बेटे को यही छोड़ गई थी जबकि बेटी उसी के साथ थी। विगत 4 अक्टूबर को वह शिकोहाबाद आई थी और एक मंदिर पर बेटी को छोड़कर चली गई जिसकी जेब में उसने पिता का नाम पता लिख दिया था बेटी पैरों से दिव्यांग थी।
यह भी देखें : होटल के पीछे मिला युवक का सिर कटा नग्न शव
पुलिस ने बेटी राधा के पास मिले पते के आधार पर विजेंद्र का पता लगाकर लड़की उसके सुपुर्द कर दी थी जबकि उसके पास घर में पालन पोषण के लिए कोई भी नहीं है वह खुद मजदूरी करता है। उसने बेटे को अपनी बहन के यहां जलेसर पहुंचा दिया है। वह दिव्यांग बालिका को पालन पोषण करने में असमर्थ था इसलिए उसने मजबूरन कई दिन पूर्व बालिका को पानी के गड्ढे में डाल दिया था ,जिसकी लाश पुलिस ने बुधवार को बरामद की थी।