पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार में कोहराम
औरैया। जिले के फफूंदथाना क्षेत्र के एक गांव मे रविवार सुबह एक युवक ने पेड़ के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने शव को फंदे पर लटका देख परिजनों को सूचना दी तो घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आई नेगेटिव
बताया जाता है कि फफूंद थाना के गांव बरौआ निवासी परशुराम का 24 वर्षीय पुत्र मुलायम सिह शनिवार की शाम को शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पर पहुंचा इस पर पिता ने उसे डांट दिया। इसी बात को लेकर नाराज होकर वह घर से रात में चला गया, घरवालों ने उसे रात भर ढूंढा लेकिन उसका पता नही चला। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा तो उन्होंने पहचान कर युवक के परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के घर वालों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर फफूंद थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मृतक शनिवार को शराब पीकर आया था जिसको लेकर पिता ने उसे डांट दिया था इसी बात से क्रोधित होकर उसने आत्महत्या कर ली।
खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या