फफूंद । कस्बे के नई बस्ती चमनगंज में बुधवार की रात फांसी फंदे पर लटकी मिली आईटीबीपी जवान की दूसरी पत्नी की मौत को लेकर मृतका के पिता ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रकम की मांग पूरी न करने पर पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतका रूबी के पिता सुखवीर सिंह पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम बिहारी हाल निवास नई बस्ती चमनगंज फफूंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री रूबी राठौर ने योगेश सिह पुत्र अपरबल सिह निवासी नई बस्ती चमनगंज फफूंद के साथ लगभग चार वर्ष पूर्व विवाह किया था। दोनो लोग साथ रह रहे थे पुत्री हमेशा अपने पति के बारे में उससे शिकायत करती थी कि उसका पति पांच लाख नकदी लाने की मांग करता है । उसका पति अक्सर पुत्री के साथ शराब पीकर मारपीट किया करता था।उन्होंने योगेश सिह को कई बार समझाया कि उनकी स्थिति नही है कि मांग पूरी कर पाएं।
25 नवम्बर को समय करीब आठ बजे शाम को पुत्री के मकान से शोर गुल की आवाज आई तो छोटी पुत्री दौड़ कर गई देखा पति योगेश,अंकिता व अंकिता की मां घर से निकल रहे थे।और घर के अंदर जाकर देखने पर पुत्री रूबी की लाश फाँसी पर झूल रही थी। पति योगेश सिह,अंकिता व अंकिता की माँ ने हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।